दैनिक जागरण के 28 अप्रैल 2013
जागरण प्रतिनिधि, डलहौजी : अध्यात्मिक गुरु दलाईलामा शनिवार को दो दिवसीय प्रवास पर पर्यटन नगरी डलहौजी पहुंचे। डलहौजी पहुंचने पर समुदाय के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। धर्मगुरु महामहिम दलाईलामा ने शांति, पर्यावरण तथा संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि समूचे तिब्बत को शांति क्षेत्र में परिवर्तित किया जाए। चीन उस जन संख्या स्थानांतरण नीति का परित्याग करे, जिससे तिब्बती लोगों के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो रहा है। तिब्बती लोगों के बुनियादी मानवाधिकार व लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए, जबकि तिब्बत की भविष्य की स्थिति और तिब्बत तथा चीन के लोगों के संबंधों बारे गंभीर बातचीत शुरू होनी चाहिए। इससे पूर्व उन्होंने हृदय को शिक्षित करने के संबंध में भी व्याख्यान दिया। समुदाय के प्रवक्ता ने बताया कि महामहिम दलाईलामा रविवार को डलहौजी पब्लिक स्कूल में बच्चों को आशीर्वाद देंगे।