खबर मंत्र, 12 दिसंबर 2013
हजारीबाग। विश्व मानवाधिकार दिवस एवं दलार्इ लामा को नोबेल शांति पुरस्कार दिवस के अवसर पर केशव हाल में भारत तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, डा बीके सिंह, गायत्री राणा समेत कर्इ लोग उपसिथत थे। कार्यक्रम में दलार्इ लामा के चित्र के पास दीप जला कर उदघाटन किया गया।
भारत तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि चीन द्वारा तिब्बत के स्थानीय लोगों का मानवाधिकार दमन किया जा रहा है। चीनी सैनिकों द्वारा तिब्बतियों का खुले रूप् से शोषण हो रहा है। यहां तक कि मीडिया पर भी रोक लगा दी गयी है। पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा ने कहा कि चीन द्वारा तिब्बत में घोर अत्याचार हो रहा है और मानवाधिकार का मजाक उड़ाया जा रहा है।
डा बीके सिंह ने भी चीन के इस मानवाधिकार हनन की निंदा की तथा कहा कि भारत को चीन के साथ सभी व्यापारिक और राजनीतिक संबंध तोड़ लेना चाहिए। गायत्री राणा ने तिब्बत में हो रहे शोषण के खिलाफ भारत सरकार से पहल करने की मांग की। कार्यक्रम में कर्मा गेलेक, फुंसुक कर्मा, सतीश कुमार सिंह, डा अरविंद, शैलेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, जुगल प्रसाद, मदन प्रसाद, सुबोध श्रीवास्तव, अनुप वर्मा, महेन्द्र, किशोर, अमी, धीपेरेजिन, जानियाग, कार्म रज्जैल, वागपाल, पालडोन, थैम्पो समेत कर्इ लोग उपसिथत थे।