दैनिक जागरण, 17 मई, 2017
जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमालय परिवार के राष्ट्रीय संरक्षक एवं आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार के साथ दलाईलामा ने बुधवार को तिब्बत मुद्दे पर चर्चा की। पहली बार दो घंटे, 20 मिनट तक भेंट वार्ता का दौर जारी रहा। इस मौके पर हिमालय परिवार के महासचिव ऋषि वालिया के अलावा एलएन अग्रवाल जिला संयोजक व जगदीश भी मौजूद रहे।
भेंट वार्ता सुबह साढ़े 8 बजे शुरू हुई और इस दौरान तिब्बत मुद्दे पर भी चर्चा हुई। ऋषि वालिया के अनुसार, मैक्लोडगंज में हुई मुलाकात के दौरान दलाईलामा ने भारत को अपना गुरु बताया। ऋषि वालिया ने बताया कि दलाईलामा ने 15 मई के बाद किसी को भी समय नहीं दिया था और यह भेंट अचानक हुई है। हिमालय परिवार ने दलाईलामा को भेंट वार्ता के दौरान सम्मानित भी किया।
Link of news article: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/dharmshala-16044426.html