दैनिक ट्रिब्यून, 3 जनवरी 2013
धर्मशाला, 3 जनवरी। मैक्लोडगंज स्थित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन द्वारा चीन में नए नेतृत्व सहित तिब्बत मुद्दे और दलाईलामा के दूत की नियुक्ति जैसे मुद्दों को लेकर आज निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री डा. लोबसांग सांग्ये की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए डा. सांग्ये ने कहा कि तिब्बत मुद्दे के शांतिपूर्वक समाधान के लिए चीन द्वारा तत्काल पहल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तिब्बत में राजनीतिक संकट गहरा चुका है बैठक में तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा के विशेष दूत की नियुक्ति को लेकर चर्चा भी की गई। उन्होंने कहा कि तिब्बत मुद्दे का हल केवल वार्ता के द्वारा ही हल किया जा सकता है, इसके लिए जरूरी है कि चीन को अपनी सोच को बदलना होगा।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के इस बयान का स्वागत किया कि तिब्बत में मौजूदा हालात काफी चिंता जनक हैं तथा तिब्बत में आत्मदाह की घटनाओं को रोकने के लिए चीन अपने स्तर पर प्रयास करे।
उन्होंने कहा कि मार्च माह में नेशलन पीपुल्स कांग्रेस के सत्र में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जब नया चीनी नेतृत्व अपनी पूरी जिम्मेदारी को ग्रहण करेगा।