दैनिक भास्कर, 25 जून 2014
मेड्रिड। स्पेन की राष्ट्रीय कोर्ट ने चीन के नेताओं के खिलाफ तिब्बत में नरसंहार मामलों की जांच खत्म दी है। कोर्ट ने कहा, ‘जांच नए कानून के अनुरूप नहीं है। इसलिए इसे खत्म किया जाता है।’
तिब्बत में नरसंहार मामले में चीन के दो पूर्व राष्ट्रपतियों सहित कुछ बड़े लोगों के खिलाफ जांच शुरू की गई थी। इस पर चीन ने आपत्ति जताई थी।
चीन ने कहा था कि इससे दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है। चीन की आपत्ति के बाद बाद देश के कानून में संशोधन किया गया था। नया कानून मानवता के विरुद्ध अपराध के मामले में स्पेन की अदालतों पर कुछ रोक लगाता है।
पहले यह था स्पेन का कानून
पहले स्पेन में कानून था कि अपराध दुनिया में कहीं भी किसी ने भी किया हो। अगर स्पेन के किसी नागरिक पर उसका असर पड़ता है तो मुकदमा चल सकता है।
अब ये संशोधन
अब नए कानून के तहत केवल उन्हीं मामलों में मुकदमा चल सकता है जिनमें या तो संदिग्ध स्पेन का हो। या स्पेन में रहने वाला/रह चुका विदेशी हो। या वह जिसे स्पेन के अधिकारियों ने विदेश भेजने से इनकार कर दिया हो।
Link of the news item: http://www.bhaskar.com/article/INT-spain-drops-genocide-case-against-chinas-tibet-leaders-4658562-NOR.html