श्रीमान मनमोहन सिंह जी
प्रधानमंत्री
P.M.O
नई दिल्ली
चीन के प्रधानमंत्री की दिनांक 15 .12.2010 को भारत यात्रा , भारत वर्ष के लिए गौरवशाली यात्रा साबित रहे यह प्रार्थना भारत- तिब्बत मैत्री संघ , महिला विंग , जिला शाखा जोधपुर करता है ।
तिब्बत एक स्वतन्त्र एंव धार्मिक – शान्तिप्रिय देश रहा है । पिछले लम्बे अर्से से चीन द्वारा तिब्बत के प्रति कठोर व भारी दमनकारी नीति अपना रखी है जिनमें 2009 वर्ष तिब्बतियों के लिए भारी असुरक्षा , दमन , अलगाव और प्रतिबन्धों का साल रहा है, जिसमें कम -से -कम 334 ऐसे ज्ञात मामले सामने आए है, जिनमें लोगों को कोर्ट द्वारा कारावास से लेकर फॉसी तक की सजा सुनाई गई ।
पिछले चार दशक से भी ज्यादा से निर्वासन के दौरान परम पावन दलाई लामा जी के नेतृत्व में केन्द्रीय तिब्बती प्रशासन और तिब्बती जनता अपनी खोई हुई आजादी और सम्मान हासिल करने के लिए अहिंसक आन्दोलन चला रहा है। वर्ष 1990 के बाद कई महत्वपूर्ण एंव ऐतिहासिक बैठके हुई , चूंकि भारतवर्ष में चीन के माननीय प्रधान मन्त्री की इस ऐतिहासिक बैठक में, तिब्बत देश व पूरे विश्व में फैले हुए तिब्बती शरणार्थियों की आजादी , न्याय और मानवीय गरिमा के लिए हमारा भारत देश वार्ता करे तो वास्तव में एक अनौखी ऐतिहासिक घटना बनेगी ।
भारत देश शुरु से अहिंसा , प्रेम और अतिथि देवो भवा के सिद्बान्त पर चला है। तिब्बत व तिब्बती शरणार्थियों की खराब होती स्थिति को देखते हुए चीन से शान्तिपूर्ण समाधान की दिशा के लिए वार्ता की जावे ताकि पूरे विश्व में अहिंसा , प्रेम व सार्वभौमिक अधिकारों का सन्देश फैले ।
रेशम बाला
जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा
भारत -तिब्बत मैत्री संघ
जिला शाखा जोधपुर ( राज.)