समय Live, 21 फ़रवरी २०१३
चीन के अशांत तिब्बती क्षेत्र में दो किशोरों ने चीनी शासन के खिलाफ आत्मदाह कर लिया.
कुछ खबरों और पश्चिम के अधिकार संगठनों की ओर से यह जानकारी मिली है. अमेरिका स्थित रेडियो फ्री एशिया के अनुसार 18 साल के सोनम दारगी और 17 साल के रिनचेन ने आत्मदाह किया है. इन दोनों ने स्कूल की पढ़ाई एक साथ की थी.
खबर में कहा गया है कि मंगलवार को दोनों लड़कों की आबा क्षेत्र में मौत हुई. इस इलाके में पहले भी चीन के शासन के खिलाफ आत्मदाह की गई घटनाएं हो चुकी हैं.
लंदन स्थित अधिकार संगठन ‘फ्री तिब्बत’ की प्रमुख स्टेफनी ब्रिडेन ने कहा, ‘‘तिब्बत के बच्चे दमन के तहत जिंदगी की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और अक्सर वे संघर्ष में भाग लेते हैं’’