सोमवार, 4 अक्तूबर, 2010 | स्रोत : दैनिक जागरण]
धर्मशाला , जागरण संवाद केंद्र । 15 वें तिब्बती संसदीय चुनाव का पहला चरण रविवार को संपन्न हो गया । मतदान भारत सहित अन्य देशों में रह रहे तिब्बतियों के लिए बनाए गए 56 क्षेत्रीय चुनाव केंद्रों पर हुआ । प्रधानमंत्री पद के लिए 20 प्रत्याशी मेदान में है। पहले चरण के चुनाव परिणाम नवंबर तक आएंगे। इसके बाद निर्वासित तिब्बत सरकार के कलोन ट्रिप्पा (प्रधानमंत्री) व सांसद पद के उम्मीदवारों की पहले चरण में मिले मतों के आधार पर छंटनी होगी । फिर अगले वर्ष मार्च में होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में केवल वहीं उम्मीदवार भाग ले पाएंगे , जिन्हें पहले चरण में 51 फीसदी से अधिक मत मिले हो। रविवार को हुए पहले चरण के मतदान में मैक्लोडगंज व निर्वासित तिब्बत सरकार के मुख्यालय सहित आसपास बनाए गए 10 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासी भीड रही । इस समय भारत सहित कई देशों में करीब डेढ लाख तिब्बती निर्वासित जीवन जी रहे है। मतदान के लिए इस बार बनाए गए 56 क्षेत्रीय केंद्रों पर 79,449 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है। चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए करीब 20 उम्मीदवार मैदान में है।