[शनिवार, 13 नवम्बर, 2010 | स्रोत : दैनिक ट्रिब्यून]
Posted On November – 13 – 2010 धर्मशाला,12 नवंबर (निस)। निर्वासित तिब्बत संसद और निर्वासित सरकार के तीसरे प्रधानमंत्री पद के लिए आम चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव परिणाम घोषित किए गए। चुनाव परिणामों में प्रधानमंत्री पद के लिए 6 प्रत्याशियों की घोषणा की गई, जिसमें लोबसंग सांगय को 20 हजार 489 मत, तेनम तेन्जिन को 12 हजार 390 मत और तिब्बत निर्वासित संसद की उपाध्यक्ष डोलमा गैरी को 2 हजार 733 मत हासिल हुए। पूर्व मंत्री तशी बांगदी को 2 हजार 101 मत, लोबसंग जिगमे को 1545 और पूर्व प्रधानमंत्री सोनम तोप्गयाल को 605 मत हासिल हुए हैं। निर्वासित तिब्बती संविधान के चुनाव अधिनियम के अनुछेद 49 के तहत चुनाव आयोग ने 50 उम्मीदवारों की सूची निर्धारित की है। निर्वासित संसद के लिए 47 सांसदों के लिए दूसरे चरण का मतदान होगा। आगामी 20 दिनों केभीतर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों सहित सांसदों को अपने नामांकन पत्र भरने अनिवार्य होंगे। इसके बाद ही अंतिम सूची जारी की जाएगी। तिब्बती चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पंजीकरण करवाने में असफल रहे निर्वासित तिब्बतियों की सुविधा के लिए 30 नवंबर, 2010 से 17 जनवरी 2011 तक पंजीकरण करवाने की तिथि निर्धारित की है। मतदाता पंजीकरण सूचियां धर्मशाला चुनाव आयुक्त कार्यालय में 24 जनवरी 2011 तक पहुंचाना अनिवार्य किया गया है।