धर्मशाला। जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के संस्थापक- सदस्य व दिग्गज भारतीय राजनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव के निधन पर निर्वासित तिब्बती संसद की डिप्टी स्पीकर डोल्मा छेरिंग तेखांग ने तिब्बत के लोगों की ओर से शोक व्यक्त किया है। स्व यादव की बेटी श्रीमती सुभाषिनी राजा राव को लिखे पत्र में डिप्टी स्पीकर ने कहा, ‘मैं आपके प्यारे पिता, अनुभवी भारतीय राजनीतिज्ञ, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के संस्थापक-सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी के निधन से दुखी हूं। ‘उन्होंने कहा, ‘एक राजनेता होने के अलावा वह पेशे से किसान, शिक्षाविद् और इंजीनियर भी थे, जो डॉ. लोहिया के आदर्शों से बहुत प्रेरित थे। तिब्बती संसदीय प्रतिनिधिमंडल और मुझे व्यक्तिगत रूप से कई अवसरों पर उनसे मिलने का सम्मान मिला, जिस दौरान उन्होंने तिब्बत के न्यायोचित मुद्दे के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई। मैं तिब्बती मुद्दे के साथ उनके अटूट समर्थन और एकजुटता के लिए श्री शरद जी के प्रति अपना आभार व्यक्त करने का अवसर लेना चाहती हूं। भारत देश और भारत के लोगों के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। ‘निर्वासित तिब्बती संसद और तिब्बत के लोगों की ओर सेमैं परिवार के सदस्यों और उनके रिश्तेदारों के प्रति प्रार्थना और गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। दुख की इस घड़ी में हम आपके और आपके परिवार के साथ हैं। इस महान व्यक्तिगत क्षति को सहन करने के लिए भगवान बुद्ध आप सभी को आंतरिक शक्ति प्रदान करे।‘
डिप्टी स्पीकर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट