दैनिक भास्कर, 28 जुलाई 2011
धर्मशाला . लोकप्रियता के मामले में तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा ने सिनेमा और खेल जगत की महान हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है। विश्व भर में 20 लाख से अधिक लोग दलाईलामा से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं चीन में रहने वाले लोग भी टविटर के जरिए दलाईलामा से जुड़े हुए हैं। ट्विटर पर दिए अपने संदेश में दलाईलामा ने कहा है कि शारीरिक व मौखिक नकारात्मक क्रियाओं को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि आप उनकी जड़ों और मन तक पहुंचे और उन्हें वश में करें। रविवार को दलाईलामा से 6000 से अधिक प्रशंसक जुड़े हैं।
सचिन और प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर
दलाईलामा के बाद ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं, जिनके इस सोशल नेटवर्किग साइट पर 12 लाख 39 हजार 638 प्रशंसक जुड़े हैं, जबकि बालीवुड अभिनेत्री 12 लाख 9 हजार 115 प्रशंसकों के साथ तीसरे नंबर पर जगह बनाए हुए है। आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के ट्विटर पर 9470, जबकि योग गुरु बाबा रामदेव से ट्विटर के माध्यम से 5 हजार 420 लोग जुड़े हुए हैं।
दलाईलामा का ट्विटर पर जुड़ने का उद्देश्य उनका अपने प्रशंसकों तक पहुंच बनाना है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके जरिए चीनी लोगों को तिब्बत के संघर्ष के बारे में बताया जाए, न कि उन्हें चीन के खिलाफ या चीनी संस्कृति के विरोध में कुछ कहा जाए। इसका मकसद चीन सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ना है।