दैनिक भास्कर, 29 जुलाई 2013
पुणे – दलाई लामा का अर्थ होता है ऐसा गुरु जो ज्ञान का महासागर हो। कई सालों पहले तेनझिग ग्यात्सो को 14 वें दलाई लामा घोषित किया गया। यह उपाधि उनके लिए कितनी सार्थक है यह उनकी बातों से आज स्पष्ट हो गया। सैद्धांतिक मूल्यों पर बडी ही मार्मिक बाते करते हुए दलाई लामा ने हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं को सोचने के लिए विवश कर दिया। अवसर था साधु वासवानी मिशन में आयोजित रू-ब-रू रोशनी कार्यक्रम। जाने माने अभिनेता आमिर खान ने ज्ञान के सागर दलाई लामा और प्रेम के सागर दादा जेपी वासवानी को लोगों से रू-ब-रू करवाया।
इस अवसर पर यह भी स्पष्ट हो गया कि आमिर खान को क्यों मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। आमिर ने आध्यात्मिक और सैद्धांतिक मूल्यों पर न केवल दोनों दिग्गजों से प्रश्न किए बल्कि ऐसे मुश्किल लेकिन महत्वपूर्ण माने जाने वाले विषय पर गहन चर्चा भी की।
इस दौरान कई हंसी के फुव्वारे फूटे। आमिर खान ने दादा जेपी वासवानी से कई सवाल पूछे जिसमें से कुछ हलके-फुलके भी थे, दादा ने भी बडे। ही प्यारे अंदाज में ऐसे जवाब दिए कि मिशन का पूरा भवन तालियों और हंसी से गूंज उठा।
इस अवसर पर एक किताब का भी विमोचन किया गया। साथ ही दादा के जन्मदिन की थीम सिम्पली लव को भी लोकार्पित किया गया। इसके अलावा साधु वासवानी मिशन का मोबाइल एप भी यहां पर लांच किया गया।