पत्रिका, 7 जुलाई 2011
बीजिंग। चीन में सिचुआन प्रांत के अबा प्रशासकीय क्षेत्र की एक अदालत ने देश की नीतियों की आलोचना करने वाली एक प्रतिबंधित पत्रिका के संपादक और तिब्बती लेखक को चार वर्ष की सजा सुनाई है।
लंदन स्थित समूह इंटरनेशनल कैम्पेन फार तिब्बत ने शुक्रवार को जारी एक वक्तव्य में बताया कि तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के निकट सिचुआन प्रांत के तिब्बती बहुल अबा में प्रतिबंधित पत्रिका इस्टर्न स्नो माउन्टेन के संपादक ताशी राबतेन को गत दो जून को चार वर्ष की सजा सुनाई गई है। यह समूह चीन की नीतियों का आलोचक है।
वक्तव्य के अनुसार पत्रिका 2008 से तिब्बती इलाकों में हो रहे प्रदर्शनों और सरकार की दमनकारी नीतियों के बारे में खबर देने वाली तिब्बती भाषा में प्रकाशित पहली पत्रिका है जो तिब्बतियों की निराशा और उनके आक्रोश को बखूबी दर्शाती है। हालांकि इस वक्तव्य में राबतेन की गिरफ्तारी के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अलगाववाद भड़काने के आरोप में इसी पत्रिका के लिए काम करने वाले तीन अन्य तिब्बती लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। चीन की सत्तारूढ कम्युनिस्ट सरकार तिब्बतियों की मांग को अक्सर अलगाववादी करार देती है।