प्रभात खबर, 21 मई 2013
हजारीबाग: भारत तिब्बत मैत्री संघ हजारीबाग इकार्इ ने भारत दौरे पर आये चीन के प्रधानमंत्री ली केक्यांग का विरोध किया। संघ के अध्यक्ष सुदेश चंद्रावंशी ने बताया कि चीन के कथनी करनी में बहुत फर्क है। उन्होंने भारत को चीन द्वारा ब्रहमपुत्र एवं कोसी नदी मे बांधो का निर्माण, लददाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ को लेकर बात करने की मांग की।
उन्होंने तिब्बतियों की आजादी और उन पर होने वाले जुर्म पर रोक लगाने की मांग की। विरोध करनेवालों में संघ के डा बीके सिंह, गायत्री राणा, डा अरविंद, सुनील कुमार सिंह, दिलीप सिंह, चंद्रवंशी, प्रमोद पाठक, रामप्रवेश ठाकुर, शैलेश कुमार, गणेश सिंह, महावीर विश्वकर्मा, राणु ठाकुर, अरूण सिंह, अनूप भार्इ वर्मा, सुबोध कुमार आदि का नाम शामिल है।