तिब्बत.नेट
धर्मशाला। वुहान में उत्पन्न हुई कोविड-19 महामारी ने दुनिया भर में कहर बरपा कर रखी है और लाखों लोगों की जान ले ली है। इसने विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्रों को प्रभावित किया है। इस विभीषिका के बीच जो समुदाय कोविड-19 के लिए अतिसंवेदनशील बना हुआ है, वह बुजुर्ग हैं, जिनका बढ़ती उम्र के कारण पहले से ही स्वास्थ्य गिर रहा है उनमें स्वास्थ्य संबंधी दुर्बलताएं मौजूद हैं।
इस विशेष परिस्थितियों में हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि गृह विभाग के अंतर्गत आने वाले तिब्बती सेटलमेंट कार्यालय किस तरह से सीटीए द्वारा प्रशासित 14 वृद्धाश्रमों में रहने वाले बुजुर्गों की देखभाल कर रहा है। बुजुर्ग लोगों के सामने आने वाले असाधारण चुनौतियों के मद्देनजर, काशाग ने इस महीने के शुरू में सीटीए द्वारा संचालित 14 वृद्धाश्रमों के साथ-साथ एनजीओ द्वारा संचालित 8 वृद्धाश्रमों के लिए 61 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि आवंटित की है। इसके अलावा काशाग के निर्देशानुसार गृह विभाग ने 1392 ऐसे निराश्रित बुजुर्गों के लिए 1.2 करोड़ रुपये की प्रीमेप्टिव वित्तीय सहायता आवंटित की है, जो परिवारों के साथ या अपने दम पर रह रहे हैं।
उनके स्वास्थ्य की विशेष देखभाल करने के तहत उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता और उनके साहस को आगे बनाए रखने के लिए मनोरंजक गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसी गतिविधियां चलाई जा रही हैं। महामारी से बचाव के लिए सेटलमेंट कार्यालय और देखभाल करने वाले लोग वरिष्ठ सदस्यों का अत्यधिक ध्यान रख रहे हैं। निम्न तस्वीरें संबंधित सेटलमेंट कार्यालयों द्वारा गृह विभाग के माध्यम से प्रस्तुत की गई हैं।