समय लाइव, 7 नवंबर, 2012
तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा ने बराक ओबामा को दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है ।
दलाई लामा ने उम्मीद जताई कि उनका प्रशासन तिब्बत के विवादित मुद्दे के परस्पर स्वीकार्य हल के लिए आगे भी कदम उठाएंगे ।
दलाई लामा ने अपने पत्र में लिखा कि मैं हमारे मध्यमार्गी रवैये के लिए आपके समर्थन का बड़ा प्रशंसक हूं, क्योंकि मेरा यह मानना है कि यही मार्ग एक हल निकालने के लिए सबसे बेहतर और तिब्बत एवं चीन के लोगों के लिए फायदेमंद है ।
उन्होंने कहा कि आप जब पहली बार सत्ता में आए, मुझे याद है कि मैंने आपको लिखा कि विश्व को अमेरिका के लोकतांत्रिक नजरिए एवं नेतृत्व से बहुत उम्मीद है। मैंने यह उम्मीद भी जताई थी कि आप गरीबी और अन्याय झेल रहे अरबों लोगों को ध्यान में रख कर एक अधिक शांतिपूर्ण विश्व को बनाने में सक्षम होंगे।