Webdunia Hindi
तिब्बत में चीन के शासन के विरोध में एक और भिक्षु ने मंगलवार को खुद को आग लगा ली। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि यह इसी साल की 10वीं ऐसी घटना है।
मानवाधिकार संगठन ‘तिब्बतन सेंटर फॉर राइट्स एंड डेमोक्रेसी’ ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस भिक्षु की पहचान दावा त्सेरिंग के रूप में हुई है। बयान में कहा गया है कि खुद को आग लगाते समय भिक्षु ने दलाई लामा के लौटने की मांग करते हुए नारे लगाए और तिब्बत की आजादी की मांग की। (भाषा)