तिब्बत की निर्वासित संसद ने मैक्लियोडगंज के प्रमुख मंदिर में राज्य सरकार के सम्मान में एक स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में शामिल हुए धूमल ने कहा, “दलाई लामा जीवित बौद्ध भिक्षुओं में सबसे महान और इस युग के महात्मा बुद्ध हैं।”उन्होंने कहा, “दलाई लामा ने हमें (विधायकों व मंत्रिमंडल के सदस्यों) आमंत्रित किया इसके लिए हम उनके आभारी हैं। हम यहां जलपान के लिए नहीं बल्कि उनसे आशीर्वाद लेने आए हैं।”धूमल ने कहा, “भारत और तिब्बत अपने दीर्घकालीन ऐतिहासिक और धार्मिक सम्बंधों को सहेज रहे हैं। बौद्ध धर्म भारत से तिब्बत पहुंचा और अब यहां से इसका प्रसार हो रहा है। यहां बौद्ध धर्म है और हमें इस पर गर्व है।”धूमल ने नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा को शांतिदूत बताया। उन्होंने उनके स्वस्थ व लम्बे जीवन की कामना की।दलाई लामा ने अपने उद्बोधन में कहा, “भारत और तिब्बत के बीच गुरु और शिष्य जैसा रिश्ता है।”कार्यक्रम में हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस की विपक्ष की नेता विद्या स्टोक्स ने कहा कि उन्हें दलाई लामा की प्रदेश में मौजूदगी पर गर्व है।
इस युग के भगवान बुद्ध हैं दलाई लामा : धूमल
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट