tibet.net
२४ सितंबर, २०२१
२३ सितंबर, २०२१, शिलांग। तवांग में अरुणाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद भारत-तिब्बत समन्वय कार्यालय के समन्वयक श्री जिग्मे त्सुल्ट्रिम और तिब्बती सेटलमेंट अधिकारी श्री पेमा धोंडुप ने मेघालय सरकार के मुख्य सचिव श्री एम.एस. राव से गुरुवार, २३ सितंबर, २०२१ को मुख्य सचिवालय भवन, शिलांग में मुलाकात की।
प्रारंभ में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को पवित्र खटक (तिब्बती सफेद दुपट्टा) के साथ एक ताशी टैगे (आठ शुभ संकेत) और एक पुस्तक भेंट की। श्री जिग्मे त्सुल्ट्रिम ने मुख्य सचिव को केंद्रीय तिब्बती प्रशासन और निर्वासन में तिब्बतियों के कल्याण की देखभाल करने और तिब्बती हित के लिए काम करने में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने परम पावन के नेतृत्व में तिब्बतियों के लिए पिछले छह दशकों से भारत सरकार और भारत के लोगों की उदारता के बारे में भी उनके साथ बातें कीं।
श्री जिग्मे त्सुल्ट्रिम ने मुख्य सचिव को केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष माननीय सिक्योंग श्री पेनपा त्सेरिंग की मेघालय सहित पूर्वोत्तर की आगामी यात्रा के बारे में भी जानकारी दी। मुख्य सचिव ने एक-एक शब्द को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार माननीय सिक्योंग की शिलांग यात्रा के दौरान हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
प्रतिनिधिमंडल ने अपनी ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त किया और मुख्य सचिव को उनके व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उन्हें समय देने के लिए धन्यवाद दिया।