प्रेस नोट, 3 मार्च 2013
वाशिंगटन | अमेरिका ने तिब्बत में लगातार जारी आत्मदाह को रोकने की अपील की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पेट्रिक वेंट्रेल ने कहा कि हम चीन सरकार से अपील करते हैं कि तिब्बत में रहने वालों की समस्याओं को सुना जाए। उन्हें ऐसा माहौल दिया जाए, जिसमें वे अपनी मांगें रखने में डरें नहीं। तिब्बत में मानवाधिकार स्थितियों के बारे में हम चिंतित हैं। वहां, आत्मदाह हो रहे हैं। लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आत्मदाह के मामले हमने नेपाल में भी देखे थे। हम तिब्बतियों से अपील करते हैं कि वे ऐसा न करें।